शाह रुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

सलमान खान (Salman Khan) को बीते समय में लगातार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। खबर आ रही है कि अब उनके बाद सुपरस्टार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) का नाम भी इस मामले में शामिल हो रहा है, जिन्हें रायपुर के एक शख्स की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है। इस खबर के सामने आने के बाद मनोरंजन जगत में एक बार फिर से सनसनी फैल गई है। मामले की छानबीन के लिए मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है और वह धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी ने अभिनेता ने 50 लाख की फिरौती मांगी है। 

शाह रुख खान को जान से मारने की धमकी

बीते 2 नवंबर को शाह रुख खान ने अपना 59वां जन्मदिन मनाया है और अब 5 दिन बाद ही उनको जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक शाह रुख को ये धमकी छत्तीसगढ़ के रायपुर के एक शख्स की तरफ से मिली है।