मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाई। इस बस से यातायात सुधरेगा और पर्यावरण के लिए भी यह एक अच्छा कदम साबित होगा। सीएम योगी ने महिलाओं को प्रत्येक शनिवार को हेरिटेज टूर मुफ्त में कराने की घोषणा करने के साथ ही महिलाओं को डबल डेकर बस में एमएसटी बनवाने पर पचास प्रतिशत छूट देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में डबल डेकर इलेक्ट्रानिक बस को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने बस में स्कूली बच्चों और आकांक्षा समिति में काम करने वाले कर्मियों से मुलाकात की। सीएम योगी ने बस का उद्घाटन करने के बाद बस के अंदर जाकर भी देखा।
MST बनवाने पर महिलाओं को 50 फीसदी छूट
मुख्यमंत्री ने महिलाओं को प्रत्येक शनिवार को हेरिटेज टूर मुफ्त में कराने की घोषणा करने के साथ ही महिलाओं को डबल डेकर बस में एमएसटी बनवाने पर पचास प्रतिशत छूट देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि डबल डेकर ईवी बस से यातायात सुधरेगा और पर्यावरण के लिए भी अच्छा कदम साबित होगा। यही नहीं, आने वाले समय में प्रदेश के बाकी प्रमुख शहरों में भी इस तरह की बसें चलाने की बात कही।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने आकांक्षा हाट द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। दो दिवसीय प्रदर्शनी में वाराणसी, बरेली की दस्तकारी, टेराकोटा के आभूषण, बुद्ध नगर कुशीनगर, सहारनपुर की नक्काशी सहित 12 से ज्यादा स्टाल लगाकर महिलाओं ने अपना हुनर दिखाया।मुख्यमंत्री ने कहा कि आकांक्षा का नाम सुना करता था। यही जानता था कि आइएएस अफसरों की पत्नियों द्वारा चलाया जाने वाला कोई क्लब है। अब यहां आकर आकांक्षा द्वारा किए जा रहे कार्यों से भी अवगत हो सका हूं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि आकांक्षा द्वारा बनाए जाने वाले नमकीन प्रोडेक्ट का सबसे बड़ा ग्राहक मुख्यमंत्री कार्यालय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज आकांक्षा से जुड़ी महिलाएं यहां सुबह से हैं, इसलिए अधिकारी भी कार्यालय से समय पर आ गए होंगे।