लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर विभाग के सबसे भ्रष्ट अफसरों की सूची मांगी है। जोन स्तर पर सबसे खराब छवि वाले अधिकारियों के नामों की सूची बनाकर शासन को भेजी जाएगी। प्रमुख सचिव राज्य कर एम देवराज ने राज्य कर की समीक्षा बैठक में ये फैसला लिया है।
Crossout 2.0: SuperchargedCrossoutPlay Nowसमीक्षा बैठक के दौरान प्रमुख सचिव राज्य कर ने कहा कि विशेष जांच दल और सचल दल के सबसे भ्रष्ट अधिकारियों के नाम और डिटेल बताएं। इसके लिए कुछ मानकर जारी किए गए हैं। इन मानकों पर अगर ये खरे नहीं उतरते हैं तो उनकी रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजा जाए।
ग्रेड 2 अफसरों की लिस्ट तैयार होगी
बताया जा रहा है कि ग्रेड वन के अधिकारयों से ग्रेड टू के अफसरों की रिपोर्ट बनाने के लिए कहा गया है। टैक्स कलेक्शन की क्या स्थिति है। प्रोफाइल की गुणवत्ता कैसी है। वाहन चेकिंग के अगेंस्ट टैक्स चोरी करने वाले वाहनों की संख्या, स्कैनिंग टैक्स कलेक्शन पर कितना प्रभाव पड़ा, अफसर की सामान्य छवि आदि मानक सेट किए गए हैं।