यूपी में 27 हजार स्कूलों पर लटकेगा ताला! अब शिक्षकों का क्या होगा? इस जिले में विरोध में उतरे लोग

Hero Image
2020 में 26 हजार स्कूल बंद हो चुके हैं

संस, संभल। सरकार द्वारा प्रदेश के सरकारी स्कूलों को बंद किए जाने की योजना बनाए जाने का आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है। साथ ही सरकार की इस नीति पर रोक लगाए जाने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है।

‘2020 में 26 हजार स्कूल बंद हो चुके हैं’

शनिवार को आप कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम वंदना मिश्रा को सौंपा गया, जिसमें बताया कि हाल ही में प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के 27 हजार स्कूलों को बंद करने की योजना बनाई गई है। कहा कि वर्ष 2020 में भी सरकार 26 हजार स्कूलों को बंद कर चुकी है।कहा कि सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश ना केवल सरकार की नीतियाें को संदिग्ध बनाता है, बल्कि यह सीधे तौर पर गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है।

‘योगी सरकार जानबूझकर बंंद कर रही स्कूल’ 

कहा कि योगी सरकार द्वारा जान बूझकर सरकारी विद्यालयों के पास निजी विद्यालयों को मान्यता देने और उन्हें खाेलने की नीति अपनाई जा रही है। मांग की है कि सरकारी विद्यालयों के नजदीक संचालित हो रहे निजी विद्यालयों को चिंहित कर कार्रवाई की जाए। साथ ही सरकार की शिक्षा विरोध नीतियों पर तुरंत रोक लगाई जाए। इसमें जिलाध्यक्ष शहजाद खान, नफीस अल्वी, सैयद मंजूर हुसैन, मोहम्मद रिजवान, धर्मेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

डाक खानों का सर्वर ठप होने से जूझ रहे लोग

बदायूं।  जनपद के कई डाकखानों में सर्वर डाउन होने की वजह से डाक खाना का काम रूका है। हालांकि कुछ जगहों पर दिक्कत दूर हो गई लेकिन बिल्सी व अन्य जगहों पर स्थिति यथावत है। विभागीय कर्मियों ने इसकी जानकारी आइटी सेक्शन को दे दी है। डाकघर से ही आधार कार्ड के अलावा अन्य काम हो रहे हैं। इसके अलावा स्पीड पोस्ट के अलावा अन्य काम भी इसी से होने है।यह गनीमत है कि बदायूं शहर का काम काज आसानी से चल रहा है। बिल्सी नगर के डाकघर बीते 5 दिनों से तकनीकी समस्या का सामना कर रहा है, इससे यहां पर सर्वर पूरी तरह से ठप है। दूर-दूर से आने वाले ग्रामीणों को इससे परेशानी हो रही है।डाकघर में रोजाना बड़ी संख्या में लोग अपने व्यक्तिगत और सरकारी कार्यों के लिए आते हैं। सुविधा नहीं मिलने के कारण भी निराश होकर लौट रहे हैं। खराब सर्वर के कारण बैंकिंग सेवाएं, पेंशन वितरण, पत्राचार जैसी आवश्यक सुविधाओं में रुकावट आ रही है। लोग डाकखाने पहुंचने पर सर्वर डाउन की सूचना पाकर निराश होकर वापस लौट रहे हैं। इस स्थिति में ग्रामीणों के लिए बड़ी दिक्कत खड़ी कर दी हैं।