बलरामपुर में स्कूल बस ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई। युवक ससुराल से वापस घर लौट रहा था।
हादसा रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के भरतपुर ग्रिंट में हुआ। यहां बच्चों को लेकर एएसके मेमोरियल स्कूल की बस जा रही थी। कांजी हाउस के पास मंदिर के समीप समाने से बाइक सवार आ रहे थे। रामपुर ग्रिंट निवासी 45 वर्षीय शिवधर व उसके साले 40 वर्षीय नरदाहे की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इससे वहां पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। विज्ञापन