RTO में नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार, महिलाओं-बुजुर्गों समेत इन लोगों के लिए बनेंगे स्पेशल काउंटर

UP News: लंबे समय से परिवहन विभाग के दफ्तरों में भीड़ की शिकायत मिल रही थी. अधिक भीड़ होने के चलते काम भी प्रभावित हो रहा था. अब योगी सरकार के इस फैसले से राहत मिलेगी. 

UP News: यूपी में परिवहन विभाग के कार्यालयों में लंबी-लंबी लाइनों से छुटकारा मिल सकेगा. यूपी में सीएम योगी ने परिवहन विभाग के कार्यालयों में महिलाओं और बुजुर्गों के लिए स्‍पेशल काउंटर खोलने का ऐलान कर दी है. वरिष्‍ठ नागरिकों के साथ ही योगी सरकार ने पत्रकारों को भी राहत दी है. 

परिवहन विभाग के दफ्तरों में नहीं लगानी होगी लाइन  दरअसल, राज्‍य परिवहन आयुक्‍त चंद्रभूषण सिंह की ओर से एक आदेश जारी किया गया है. इसमें परिवहन विभाग के कार्यालयों में मान्यता प्राप्त पत्रकारों, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए अलग से काउंटर बनाए जाने के निर्देश दिए हैं. आदेश में कहा गया है कि सभी सम्भागीय और सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालयों में ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीयन, वाहन फिटनेस प्रमाणपत्र और अन्‍य कार्यों के लिए आने वाले वरिष्ठ नागरिकों, मान्यता प्राप्त पत्रकारों, सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और महिलाओं के लिए अलग से काउंटर खोले जाएं. 

परिवहन आयुक्‍त के आदेश में क्‍या?  

आदेश में कहा गया है कि परिवहन विभाग के कार्यालयों में अधिक भीड़ होने के चलते महिला और बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कई बार ये लोग बिना काम कराए चले जाते हैं. ऐसे में उनकी सुविधा के लिए अलग से काउंटर खोलने का फैसला लिया गया है. साथ ही काउंटर के सामने ही उनके बैठने की भी व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं. इस फैसले के बाद वरिष्ठ नागरिकों, मान्यता प्राप्त पत्रकारों, सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और महिलाओं को परिवहन कार्यालयों में होने वाली दिक्कतों से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ ही उनका समय भी बचेगा. 

आरटीओ दफ्तर में सबसे ज्‍यादा भीड़ 

बता दें कि लंबे समय से परिवहन विभाग के दफ्तरों में भीड़ की शिकायत मिल रही थी. अधिक भीड़ होने के चलते काम भी प्रभावित हो रहा था. आरटीओ दफ्तर के बाहर भी लंबी-लंबी लाइन देखने को मिल रही थी. ऐसे में लंबी वेटिंग भी मिल रही थी. अब भीड़ को कम करने के लिए अलग से काउंटर खोलने का फैसला लिया गया है.